आइए वास्तविक जीवन के इन मोगलियों के बारे में जानें।
सुरेन्द्र कुमार और उसकी बहन राजेश्वरी छत्तीसगढ़ में राजनंदगांव के जंगलों में घूमते रहते हैं। वे अपने दिनों का ज्यादातर समय जंगल में बिताते हैं और बंदरों के साथ खेलते हैं। वे जंगली जानवरों से भी भयभीत नहीं होते हैं और बेरोकटोक वहां पर घूमते रहते हैं।
राजेश्वरी से मिलें। राज्य के सरकारी चीफ मेडिकल आफिसर का कहना है कि वे मानसिक विकारों से पीडि़त हैं और उनके दिमाग पूरी तरह से विकसित नहीं हुए हैं। उनकी मां पांचो बाई को उन्हें खोने का डर सताता रहता है, और विशेष रूप से सुरेन्द्र का जो कि जंगली जानवरों के बहुत करीब चला जाता है।