खराब मौसम के चलते कैलाश तीर्थयात्रियों के कदम पिथौरागढ़ में ठिठके

शनिवार, 14 जुलाई 2018 (00:16 IST)
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश और खराब रोशनी के कारण कैलाश मानसरोवर यात्रा के 7वें बैच के 57 तीर्थयात्री पिछले 6 दिनों से गुंजी के लिए उड़ान भरने का इंतजार कर रहे हैं। गुंजी के रास्ते में चियालेख घाटी में घने कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है।
 
 
यात्रा की नोडल एजेंसी कुमाऊं मंडल विकास निगम के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि लिपुलेख दर्रे के जरिए इस बैच को शनिवार को तिब्बत में प्रवेश करना है लेकिन वह अभी तक गुंजी ही नहीं पहुंच पाया है।

गुंजी में भी बैच कम से कम 4 दिन मौसम के अनुकूल होने तथा मेडिकल चेकअप के लिए रुकना होगा। उन्होंने कहा कि बैच की तिब्बत प्रवेश की 14 जुलाई की तारीख बीत जाने की पूरी संभावना को देखते हुए अब नोडल एजेंसी को फिर से इसके लिए एक नई तारीख लेनी होगी।
 
अधिकारी ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने हमें सूचित किया है कि 7वें बैच के गुंजी पहुंच जाने के बाद चीनी अधिकारियों से उसके तिब्बत प्रवेश के लिए नई तारीख मांगी जाएगी। इस बीच तीसरे और चौथे बैच के तीर्थयात्री कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी करके गुंजी लौट आए हैं, हालांकि वे भी पिथौरागढ़ के लिए उडान भरने का इंतजार कर रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी