नई दिल्ली। कंझावला केस में लापरवाही बरतना पुलिसकर्मियों को खासा महंगा पड़ गया। दिल्ली पुलिस ने घटना के समय रोहिणी जिले में चौकी पर पीसीआर वैन में ड्यूटी पर तैनात 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है वो घटना के दिन उसी स्थान के आसपास मौजूद तीन पीसीआर वैन और दो पिकेट पर ड्यूटी कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के कंझावला में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सुल्तानपुरी के पास एक लड़की की स्कूटी की कार से टक्कर हो गई। इसके बाद लड़की कार के नीचे फंस गई, लेकिन आरोपी लड़के उसे 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए कंझावला ले गए। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हिरासत में पूछताछ के दौरान पता लगा कि आरोपियों को पता था कि पीड़िता का शव पहियों में फंसा है। हालांकि उन 2 आरोपियों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया, जो यह देखने के लिए कार से नीचे उतरे थे कि पहियों के नीचे क्या है।
पुलिस ने इस मामले में पिछले सोमवार को दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को पहले गिरफ्तार किया था। बाद में उन्होंने शुक्रवार को आशुतोष को गिरफ्तार किया।