नोटबंदी के एक साल बाद भी कानपुर के धन्नासेठ अपनी काली कमाई को सफेद करने में जुटे हुए थे। जिसकी जानकारी एनआईए ने कानपुर रेंज के आईजी को दी। जानकारी पर एनआईए के साथ आईजी रेंज आलोक सिंह की अगुवाई में दो पुलिस अधीक्षक, क्राइम ब्रांच के साथ स्वॉट टीम ने मंगलवार को देर रात गगन होटल में छापा मारा। जहां पर सात लोग पुराने नोट गिनते पकड़े गए। जिसके बाद से पुलिस पूरी रात और दिनभर पूरे मामले के तह तक जाने का प्रयास करती रही।