सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल वजुभाई वाला शाम 5.20 बजे नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सतीश जारकिहोली, एमबी पाटिल, सीएस शिवल्ली, एमटीबी नागराज, ई. तुकाराम, पीटी परमेश्वर नाइक, रहीम खान और आरबी थिम्मारपुर को मंत्री बनाया जाएगा।
यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा नामों को मंजूरी दिए जाने के अगले दिन जारी किया गया है। राहुल गांधी ने शुक्रवार रात पार्टी के कर्नाटक प्रभारी सचिव केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दिनेश गुंडु राव और उप मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर राव के साथ बैठक के बाद इन नामों को मंजूरी दी थी।
हालांकि कांग्रेस की सत्ता साझेदार जद (एस) इस कैबिनेट विस्तार का हिस्सा नहीं है। सूत्रों के मुताबिक वह संक्रांति के बाद अपने हिस्से के नए मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है। मई में दोनों दलों के बीच हुए सत्ता साझीदारी के लिए हुए समझौते के मुताबिक कांग्रेस के हिस्से में 6 और जद (एस) के हिस्से में 2 मंत्रिपद बचे हैं। यह कर्नाटक सरकार का दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार होगा।