पुलिस ने बताया कि लिंगायत संप्रदाय के 45 वर्षीय महंत बसवलिंग स्वामी सोमवार को कर्नाटक के रामनगर जिले के कंतुगल मठ में अपने कमरे की खिड़की की ग्रील से लटके पाए गए। संत ने 2 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि कुछ लोग उनका उत्पीड़न कर रहे थे।