मंच ने मामले की शिकायत कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता और रजिस्ट्रार संतोष सोहगौरा से की है। मामला सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। बीएससी की छात्रा रोज हिजाब में आती है। शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे छात्रा क्लास के अंदर नमाज पढ़ रही थी। किसी ने नमाज पढ़ते हुए उसका वीडिया बनाकर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही मामले ने तूल पकड़ लिया।
डॉ. हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के मीडिया अधिकारी, विवेक जायसवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय में फिलहाल कोई ड्रेस कोड लागू नहीं है, लेकिन एक शिक्षण संस्थान के अनुसार विद्यार्थियों का न्यूनतम नैतिक ड्रेस पहनकर आना जरूरी है और इसकी शिकायत कर कुलपति और रजिस्ट्रार से जांच की मांग की गई है।