पुलिस के मुताबिक मृत महिला की पहचान यास्मिन के रूप में हुई है। वह खोनमोह की रहने वाली थी, वहीं घायल महिला की पहचान सीर त्राल निवासी रूबी के रूप में हुई है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है, सर्च ऑपरेशन जारी है।
ग्रेनेड हमला : पुलवामा में आतंकियों ने नेशनल कांफ्रेंस के एक नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला किया है। बताया जा रहा है कि नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व विधायक गुलाम नबी भट्ट के त्राल स्थित घर पर ये हमला हुआ है, हालांकि मामले की पूरी जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है।