कश्मीर में घुसपैठ नाकाम, एक आतंकवादी मरा

सोमवार, 2 अक्टूबर 2017 (11:51 IST)
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के समीप सेना ने घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम किया तथा कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि नियंत्रण रेखा की निगरानी कर रहे जवानों को तड़के तंगधर सेक्टर में बालखादिया चौकी के पास से सीमा के अंदर आतंकवादियों के घुसपैठ की भनक लगी। 
सेना ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। आखिरी समाचार मिलने तक आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है।
 
सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों की खोज में गहन तलाशी अभियान के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है।
 
गौरतलब है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए हाल में कुपवाड़ा की अग्रिम इलाकों का दौरा की थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी