कश्मीर में हिंसा जारी, मृतक संख्या 36

सुरेश एस डुग्गर

बुधवार, 13 जुलाई 2016 (17:30 IST)
श्रीनगर। बुधवार को छठे दिन भी कश्मीर हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद सुलग रहा है। कश्मीर में भड़की हिंसा में अब तक 36 लोगों की जान जा चुकी है। सईद अली शाह गिलानी ने आज हैदरपोरा में कर्फ्यू का उल्लंघन करने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।


कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सईद अली शाह गिलानी ने प्रतिबंधों का उल्लंघन किया एवं शहर के निचले इलाके में शहीदों के कब्रिस्तान तक मार्च निकालने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। गिलानी नजरबंद थे और उन्हें पुलिस ने हैदरपोरा में उनके आवास के बाहर हवाई अड्डा सड़क पर हिरासत में ले लिया।
 
गिलानी ने प्रतिबंधों का उल्लंघन किया और वर्ष 1931 में राजशाही के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान गंवाने वालों की 85वीं बरसी मनाने के लिए उन्होंने शहीदों के कब्रिस्तान की ओर मार्च निकालने की कोशिश की। 
 
इधर, पंपोर और कुपवाड़ा शहरों समेत कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में कर्फ्यू जारी है और शेष घाटी में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध अर्थात अघोषित कर्फ्यू बरकरार है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मृतक संख्या अब बढ़कर 36 हो चुकी है और इसमें भीड़ की हिंसा में मारा गया एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। इसमें एक घायल नागरिक मुश्ताक अहमद डार भी शामिल है, जिसने आज सुबह एसकेआईएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। 
 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि अधिकतर मौतें शनिवार को हुईं। उस दिन भीड़ ने पुलिस पर और दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमला किया था, लेकिन सभी मौतों की वजहों का पता नहीं लगाया जा सका क्योंकि परिस्थितियों के चलते कानून प्रवर्तन एजेंसियां जानकारी नहीं जुटा सकीं।
 
कश्मीर के मंडल आयुक्त असगर समून ने मंगलवार को कहा था कि झड़पों में मरने वाले नागरिकों की संख्या 22 है। आंकड़ों के मुताबिक अधिकतर मौतें अनंतनाग जिले (16) में हुईं। इसके बाद कुलगाम (8), छोपियां (5), पुलवामा (3), श्रीनगर (1) और कुपवाड़ा (1) का स्थान है।

वेबदुनिया पर पढ़ें