कावड़ियों की टोली ने फिर मचाया उत्पात, पुलिस की जीप को बनाया निशाना

Webdunia
गुरुवार, 9 अगस्त 2018 (16:06 IST)
बुलंदशहर। दिल्ली के बाद अब कावड़ियों के उत्पात मचाने की खबर बुलंदशहर से कावड़ियों के उत्पात की खबर आ रही है।  इस बार कावड़ियों ने पुलिस की जीप पर को तहस नहस कर दिया। खबरों के मुताबिक स्थानीय लोगों के साथ विवाद के बाद कावड़िए का दल उग्र हो गया और पुलिस की जीप को अपना निशाना बनाया। कावड़ियों के इस टोली ने जमकर बवाल मचाया।
 
बताया जा रहा है कि कावड़िए ने पुरानी रंजिश में अपने साथी कावड़िए के साथ मिलकर एक युवक के साथ मारपीट की और यूपी डायल 100 की पुलिस जीप में भी तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ और बवाल का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 10 बलवाईयों को नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके पहले दिल्ली के मोतीबाग इलाके से सड़क पर कुछ बेकाबू कांवड़ियों सरेआम गुंडागर्दी की खबरें सामने आई थीं, जिसमें कावड़ियों ने कार में तोड़फोड़ की थी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख