देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को उत्तराखंड में कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने केजरीवाल की दूसरी गारंटी के तहत 'हर घर रोजगार, तब तक 5000 रुपए' देने का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा कि अगर राज्य में पार्टी की सरकार बनी तो वे यहां 1 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। रोजगार नहीं मिलने तक लोगों को 5000 रुपए रोजगार भत्ता दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि नौकरियों में राज्य के लोगों को 80 फीसदी आरक्षण भी दिया जाएगा।
केजरीवाल ने कहा कि रोजगार और पलायन मामलों का नया मंत्रालय बनाया जाएगा। युवाओं को नौकरी देने के लिए जॉब पोर्टल भी लांच किया जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आपने राज्य में भाजपा की सरकार बनाई तो वे राज्य में हर माह एक नया मुख्यमंत्री देंगे। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने हाल ही में त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर पुष्कर धामी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया है।