आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कासरगोड़ में 1 व्यक्ति की बाढ़ की चपेट में आकर मौत हो गई। कन्नूर, कोझीकोड, पतनमतिट्टा, कासरगोड़ और तिरुवनंतपुरम जिलों में 1-1 व्यक्ति की मौत हो जाने की रिपोर्टें मिली है।
उन्होंने बताया कि इडुक्की, कोझीकोड और तिरुवनंतपुरम जिलों में बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश से 10 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए जबकि निचले इलाकों में जगह-जगह जलभराव होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।