हीरानंदानी अस्पताल में चल रहा था किडनी रैकेट, सीईओ भी शामिल

बुधवार, 10 अगस्त 2016 (10:12 IST)
मुंबई के प्रसिद्ध हीरानंदानी अस्पताल के 5 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है। इन डॉक्टरों पर किडनी चोरी रैकेट में शामिल होने का आरोप है। इन डॉक्टरों में अस्पताल का सीईओ भी शामिल है।
 

 
रैकेट की तफ्तीश में लगी पुलिस ने मंगलवार को अस्पताल के सीईओ डॉक्टर सुजीत चटर्जी समेत अन्य 4 बड़े डॉक्टरों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की अस्पताल में फर्जी दस्तावेजों की मदद से नकली रिश्तेदार तैयार किए जाते थे।
 
पवई पुलिस थाने में डॉक्टरों के खिलाफ अंग प्रत्यरोपण अधिनियम 1994 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें