खंडवा। प्रख्यात पार्श्वगायक एवं अभिनेता दिवंगत किशोर कुमार के प्रशंसकों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि किशोर कुमार को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारतरत्न' दिया जाए।
इसके अलावा इस पार्श्वगायक के प्रशंसकों ने सरकार से मांग है कि किशोर कुमार के खंडवा स्थित पुश्तैनी मकान गौरीकुंज को संग्रहालय बनाया जाए।
किशोर कुमार के जन्मदिन के एक दिन पहले देशभर से उनके प्रशंसक खंडवा में एकत्रित हुए और किशोर कुमार ऑल इंडिया फैंस क्लब के बैनर तले उनके बंबई बाजार स्थित पुश्तैनी आवास से डेढ़ किलोमीटर दूर इंदौर रोड स्थित उनकी समाधि तक गाजे-बाजे के साथ रैली निकाली। समाधि पर पहुंचकर उनके प्रशंसकों ने उन्हें दूध-जलेबी का भोग लगाया।
आज किशोर कुमार का जन्मदिन है। यह दिन किशोर कुमार के प्रेमियों के लिए खास होता है। आज खंडवा खंडवा में सुबह से देर रात तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। (भाषा)