शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के प्रधान सलाहकार हरचरण बैंस ने ट्वीट किया कि पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे सरदार प्रकाशसिंह बादल 22 जून को चंडीगढ़ के सेक्टर चार स्थित अपने आधिकारिक विधायक निवास पर सुबह साढ़े 10 बजे एसआईटी के समक्ष पेश होंगे। सेहत अच्छी नहीं होने के बावजूद, बादल कानून का सम्मान करने वाले देश के एक नागरिक के तौर पर अपने कानूनी व संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन के इच्छुक हैं।
जिस वक्त धार्मिक ग्रंथ से बेअदबी और उसके खिलाफ फरीदकोट में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर 2015 में पुलिस गोलीबारी की घटना हुई थी, तब बादल मुख्यमंत्री थे। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश पर पंजाब सरकार ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एल के यादव के नेतृत्व में कोटकपुरा पुलिस गोलीबारी की घटना की जांच के लिये एक नई एसआईटी का गठन किया था।