कान्हा के प्रकट होने पर मथुरा नगरी में धमाल मचा हुआ है। दूरदराज से श्रृद्धालु कृष्ण जन्मस्थली पर उनके लल्ला रूप को देखने के लिए पहुंचे हुए हैं। कृष्ण के जन्म के बाद उनका अभिषेक किया गया। दुल्हन की तरह मथुरा- वृंदावन नगरी को सजाया गया है। रंग-बिरंगी लाइट और साउंड को देखकर भक्त आकर्षित हो रहे हैं और अपने को धन्य मान रहे हैं कि श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व देखने को मिला है।
भगवान कृष्ण नगरी की गली-गली हरे कृष्णा, हरे कृष्णा के उद्घोष से गूंज रही है। देश-विदेश से आए भक्तों श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर तरह-तरह के नृत्य और लीलाओं का मंचन देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान कृष्ण के बाल-गोपाल रूप को देखकर अभिभूत हो रहे हैं। Edited by: Sudhir Sharma