श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ के बाद अलगाववादियों ने सोमवार को पूरी घाटी में बंद का आह्वान किया है, जिसके मद्देनजर यहां कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। भारतीय सुरक्षा बलों को दो-दो मोर्चों पर स्थित को संभालना पड़ रहा है। कुलगाम जिले के फ्रिसल गांव में रविवार को हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे। इसमें दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो नागरिकों की भी जान गई। इस दौरान लोगों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें भी हुईं, जिनमें 25 से अधिक लोग घायल हो गए।
इससे पहले मुठभेड़ के विरोध में घाटी में जमकर हिंसक प्रदर्शन हुए। इस दौरान हिंसा तब और भड़क गई जब प्रदर्शन के दौरान ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। खबरों के अनुसार देर रात तक चली मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया गया, लेकिन इसमें एक नागरिक के मारे जाने से लोग भड़क गए और सड़कों पर उतर आए।