पेरुन्नन राजन दिहाड़ी मजदूर हैं। करोड़ों रुपए की तो उन्होंने शायद ही कल्पना की होगी, लेकिन 10 फरवरी की एक घटना ने उनकी जिंदगी ही बदल कर रख दी। दरअसल, राजन को 12 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है। टैक्स कटने के बाद उनके खाते में लगभग 7 करोड़ रुपए आएंगे।
लॉटरी की खबर सुनकर राजन को पहली बार तो भरोसा ही नहीं हुआ कि इतना बड़ा इनाम उन्हें लगा है। यही कारण था कि उन्होंने अपना नंबर बार-बार देखा। तब कहीं जाकर उन्हें भरोसा हुआ। राजन ने पहले थोलांबरा के को-ऑपरेटिव बैंक में संपर्क किया, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें कन्नूर के जिला बैंक जाने के लिए कहा।