कैंटीन के धुएं से परेशान लालू यादव, एग्जॉस्ट फैन लगाने को कहा

Webdunia
रविवार, 29 सितम्बर 2019 (11:43 IST)
रांची। रांची के रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 15 से ज्यादा बीमारियां हैं। शनिवार को साप्ताहिक बुलेटिन में उनके उनके चिकित्सक डॉ. डीके झा ने बताया कि लालू का स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है तथा कोई उतार-चढ़ाव नहीं है, लेकिन वे कैंटीन के धुएं से परेशान हैं। यह कैंटीन पेइंग वॉर्ड के नीचे चल रही है।
ALSO READ: लालू प्रसाद की हालत स्थिर नहीं, दोनों किडनियां खराब
धुएं से हर किसी को परेशानी होती है, अत: लालू प्रसाद को काफी परेशानी हो रही है। कैंटीन संचालक को बुलाकर लालू और डॉक्टरों ने बड़ा एग्जॉस्ट फैन लगाने को कहा।
 
जिस पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद भर्ती हैं, रिम्स प्रबंधन ने उसके ग्राउंड फ्लोर पर कैंटीन खुलवाया है और यहां बनने वाले व्यंजनों के धुएं से लालू को परेशानी होती है। उनके चिकित्सक ने कहा कि वे खुद कैंटीन संचालक से मिले हैं और बड़ा एग्जास्ट फैन लनाने के बारे में कहा है। लालू के चिकित्सक डॉ. डीके झा ने बताया कि लालू का स्वास्थ्य स्‍थिर है और वे शाकाहारी भोजन ले रहे हैं तथा नवरात्र में भी उन्होंने उपवास को लेकर कोई इच्छा जाहिर नहीं की है।
ALSO READ: लालू-राबड़ी देवी के घर से रोते हुए निकलीं ऐश्वर्या
कमरे आलम और अभय कुमार ने लालू की सेहत का हाल जानने के लिए उनसे मुलाकात की। कमरे ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन के साथ विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती से लड़ा जाएगा। आलम ने राजद की बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी लालू को देने के साथ ही चुनाव को लेकर आरजेडी की रणनीति पर भी चर्चा की।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख