श्रीनगर। कश्मीर घाटी में रातभर बारिश होने के कारण भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रविवार को स्थगित कर दिया गया। इस बीच राजमार्ग समेत बनिहाल पहाड़ियों पर मध्यम दर्जे का हिमपात होने से जम्मू मंडल के पुंछ, राजौरी और बनिहाल जिलों के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
हालांकि उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग के रखरखाव के लिए जिम्मेदार सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए अत्याधुनिक मशीनों के साथ इसकी मरम्मत के काम में जुटा हुआ है, हालांकि लगातार हो रही बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने का काम प्रभावित हो रहा है।
इस बीच सुरंग के इस ओर विभिन्न स्थानों पर और काजीकुंड में यात्रियों, फलों और तेलों से लदे सैकड़ों वाहन और ट्रकों को रोक दिया गया है। गत 1 माह से भूस्खलन और हिमपात के कारण इस राजमार्ग पर यातायात बार-बार बाधित हो रहा है। इसके कारण घाटी में सब्जियों, चिकन और मीट जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।