अधिकारी ने कहा कि तेवतिया ने दूसरे कैदी पर रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली वस्तु को हथियार बनाकर हमला किया और दोनों गिरोहों के सदस्य लड़ाई में शामिल हो गए, जिसमें चार लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि उनमें से तीन की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि तेवतिया को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।