पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बीते दिनों सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद सलमना की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। अब एक बार फिर जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान को धमकी मिली है। गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वे माफी मांग लें या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
लॉरेंस बिश्नोई ने बातचीत के दौरान कहा कि सलमान खान के लिए समाज के अंदर बेहद गुस्सा है। उसने मेरे समाज का अपमान किया है। उसके खिलाफ एक केस दर्ज कराया गया था, लेकिन उसने माफी नहीं मांगी। अगर वह माफी नहीं मांगता है तो उसे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
लॉरेंस ने कहा, मैं किसी पर निर्भर नहीं हूं। मेरे अंदर उसके लिए बचपन से ही गुस्सा है। देर-सवेर उसका घमंड तोड़ दूंगा। उसे हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए। अगर हमारा समाज माफ करता है तो मैं उसे कुछ नहीं कहूंगा।
बता दें कि बीते साल जून में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी भरा पत्र मिला था जिसमें लिखा था कि पंजाबी सिंगर मूसेवाला की तरह सलमान का भी हाल होगा। जब इस गैंग के कुछ लोग पकड़ाए गए तो उन्होंने स्वीकारा कि सलमान उनके निशाने पर हैं और उन्होंने सलमान के घर की रेकी भी की थी। इसके बाद सावधानी के तौर पर महाराष्ट्र सरकार ने सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी थी।
Edited By : Ankit Piplodiya