अहमदाबाद में दर्दनाक हादसा, 7वीं मंजिल से लिफ्ट गिरने से 7 मजदूरों की मौत
बुधवार, 14 सितम्बर 2022 (13:03 IST)
अहमदाबाद। अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी के पास बुधवार को एस्पायर-2 बिल्डिंग में 7वीं मंजिल से लिफ्ट गिरने से हड़कंप मच गया। सुबह 9.30 बजे हुए इस दर्दनाक हादसे में 7 श्रमिकों की मौत हो गई। फिलहाल दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
एस्पायर नाम की बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था। इसमें घोघंबा क्षेत्र में रहने वाले मजदूर काम कर रहे थे। लिफ्ट टूटने से 7 मजदूरों की मौत हो गई।
हादसे में संजयभाई बाबूभाई नायक, जगदीशभाई रमेशभाई नायक, अश्विनभाई सोमभाई नायक, मुकेश भरतभाई नायक, मुकेशभाई भरतभाई, राजमल सुरेशभाई खराडी और पंकजभाई शंकरभाई खराडी की मौत हो गई।
फायर ब्रिगेड के प्रभारी अधिकारी जयेश खड़िया ने कहा कि हमें इस बारे में मीडिया और दोस्तों के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है। उसके आधार पर हम यहां जांच करने आए हैं।