अहमदाबाद। अमरेली जिले के खांबा तालुका में फसल की हिफाजत के लिए खेतों के इर्दगिर्द लगी तार की अवैध बाड़ के संपर्क में आने से एक शेरनी की मौत हो गई।
वन अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में वन्यजीव अधिनियम के प्रावधानों के तहत देदार गांव के मोहम्मद कालू और अब्दुल इब्राहीम को गिरफ्तार किया गया है।
अमरेली के उप वन संरक्षक टी. करूप्पासामी ने बताया, '3-5 साल की एक शेरनी बाड़ के संपर्क में आने से बिजली का झटका लगने से मर गई। स्थानीय किसानों ने अपने खेतों के इर्दगिर्द तार की बाड़ लगाई है और उसे अवैध रूप से बिजली के पोल से जोड़ दिया है।'
करूप्पासामी ने बताया कि वन विभाग का एक दल मामले की जांच कर रहा है। (भाषा)