वीडियो को देखने पर ऐसा लग नहीं रहा कि बच्चा ट्रैक्टर को अपने नन्हें हाथों से उठा पाएगा, लेकिन अगर क्लिप को ध्यान को से देखेंगे तो आप पाएंगे कि बच्चे ने बड़े ही आराम के साथ ट्रैक्टर को उठा लिया है। बच्चे ने न सिर्फ इस ट्रैक्टर को उठाया बल्कि उसे उठाकर थोड़ा-सा साइड भी करता है।