होशंगाबाद। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क में बाघों का कुनबा जरूर बढ़ा है लेकिन उनके दीदार बहुत कम खुशकिस्मत सैलानियो को ही हो होते हैं और जिन्हें होते हैं वे इस दृश्य को ताउम्र नहीं भूल पाते हैं। शनिवार की सुबह छोटे से तालाब में अपनी प्यास बुझाने आए एक टाइगर ने ऐसा लाइव-शो किया, जिससे सैलानी रोमांचित हो उठे।
दरअसल सोहगपुर के तहसीलदार भास्कर गाचले अपने मित्र अजय त्रिपाठी के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क के मढ़ई में गए थे। उन्होंने बताया की सुबह 6.15 बजे जैसे ही उनकी जिप्सी जंगल में एक झरने के पास से गुजर रही थी, उसी दौरान जिप्सी के ड्राइवर ने टाइगर की मौजूदगी की आशंका व्यक्त की।
तालाब से महज 40 फीट की दुरी पर जैसे ही जिप्सी रुकी तो सामने टाइगर पानी पी रहा था। आराम से पानी पी रहे इस टाइगर ने न तो जिप्सी की तरफ ध्यान दिया और न ही सैलानियों की तरफ। इस टाइगर को टूरिस्ट भी काफी देर तक निहारते रहे। टाइगर को इतने नजदीक से देखकर टूरिस्ट बेहद रोमांचित हो रहे थे। उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हो रहा था कि वे इस खूंखार जानवर के इतने निकट हैं।
पानी में दिखा टाइगर का विम्ब : मढ़ई के इस तलाब का पानी शीशे की तरह साफ था। उसमे टाइगर का पानी पीते हुए फोटो बिलकुल साफ दिखाई दे रहा था। तहसीलदार गाचले ने अपने मोबाइल से पानी पीते हुए टाइगर का शानदार फोटो खींच लिया। इस फोटो को जिसने भी देखा, वह रोमांचित हुए बगैर नहीं रहा।