जिला कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश के मुताबिक पहले की तुलना में अब ज्यादा सख्ती होगी। जहां लॉकडाउन सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है, वहीं अब होटल और रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही चोइथराम फल-सब्जी मंडी सहित कोई हाट नहीं लगेगा। लोग अब रजिस्ट्री कराने भी नहीं निकल सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि इंदौर में 10 मई सुबह 6 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा। हालांकि जिला प्रशासन ने 7 मई शुक्रवार तक के लिए ही आदेश जारी किए हैं, लेकिन उसके बाद शनिवार और रविवार (यानी 8 और 9 मई) को पहले से ही लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में 10 मई की सुबह यानी सोमवार तक सख्त पाबंदियां जारी रहेंगी।