अधिकारी ने कहा कि उसके बाद टिड्डी दल नागपुर के रामटेक तहसील में अजनी की ओर बढ़ गए। संभागीय संयुक्त निदेशक कृषि रवि भोसले ने बताया, बुधवार सुबह अजनी में ड्रोन का इस्तेमाल कर राज्य कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों की मौजूदगी में पेड़-पौधों पर कीटनाशकों का छिड़काव किया गया।
उन्होंने कहा कि टिड्डे ज्यादातर बेर, बबूल और अंजनी पेड़ों पर बैठे पाए गए। भोसले ने कहा, क्षेत्र में धान की बुवाई होनी बाकी है। खेतों में फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि टिड्डी दल अब जिले के मौदा तहसील की ओर बढ़ रहा है।(भाषा)