कोर्ट की चौथी मंजिल से गिरी लिफ्ट, वकील और बाबू हुए घायल

अवनीश कुमार
सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (15:24 IST)
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में वजीरगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित में कोर्ट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चौथी मंजिल से लिफ्ट टूटकर नीचे आ गिरी। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय लिफ्ट में कई अधिवक्ता मौजूद थे।
 
हादसे में करीब आधा दर्जनभर अधिवक्ताओं के साथ कोर्ट के कई बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने सभी घायलों को लिफ्ट से बाहर निकाला और बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है।
 
हादसे की जानकारी होते ही जिला जज ने हादसे की जांच के आदेश देते हुए कार्रवाई करने की बात कही है तो वहीं वकीलों का कहना है कि यह लिफ्ट दो साल पहले ही लगाई गई थी। आज क्षमता से अधिक होने की वजह से लिफ्ट अचानक टूट कर जमीन पर आ गिरी। जिससे उनके साथी घायल हो गए है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख