पंचायत चुनावों में शिवसेना (Shiv Sena) और बीजेपी (BJP) के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। अब तक आए रिजल्टस के मुताबिक शिवसेना ने 714 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि बीजेपी ने 678 सीटों पर जी हासिल की है।
एनसीपी ने 578, कांग्रेस ने 520 सीटों पर विजय प्राप्त की है जबकि एमएनएस को 14 और अन्य के खाते में 858 सीट जा चुकी है। इन चुनावों को उद्धव ठाकरे सरकार की अग्नि परीक्षा माना जा रहा है, क्योंकि एनसीपी और कांग्रेस के सहयोग से उद्धव ठाकरे 15 महीनों से सूबे की कमान संभाल रहे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के पंचायत चुनाव के अब तक के परिणामों को लेकर खुशी जताई है।