नागपुर। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने शनिवार को दावा किया कि आगामी सप्ताह में मुख्य कुर्सी समेत राज्य सरकार में बड़े बदलाव होंगे। भाजपा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राकांपा में अजित पवार के नेतृत्व वाला धड़ा महाराष्ट्र सरकार में सत्तारूढ़ घटक हैं। पिछले महीने अजित पवार शरद पवार द्वारा स्थापित राकांपा से अलग होकर सरकार में शामिल हो गए थे।
जून, 2022 में शिंदे द्वारा बगावत किए जाने और शिवसेना में विभाजन के बाद उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गई थी। इसके बाद शिंदे भाजपा के साथ हाथ मिलाकर मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए थे।