पुलिस ने बताया कि यह घटना पालघर तालुका के मसवान गांव में हुई। मनोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, कि कुछ बदमाश देर रात करीब दो बजे एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम कियोस्क में घुस गए। उन्होंने न केवल एटीएम बॉक्स तोड़ दिया, बल्कि कमरे के अंदर लगे CCTV कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।