पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर कार को जेसीबी मशीन से कुएं से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान मनचिनहा शंकर पाटिल (60), कुंडलिक निर्वुति बारकडे (60), गुंडा काशीनाथ डोंबले (35) संगीत भीमराव पाटिल (40) और शोभा दशरथ पाटिल (38) के रूप में हुई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।