इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के तीर्थराज प्रयाग में माघ मेले के अंतिम महाशिवरात्रि स्नान पर आज गंगा, यमुना और सरस्वती संगम में मंगलवार को 12 बजे तक करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
शीतलहर के बीच तड़के पांच बजे से संन्यासियों, दिव्यांगों और कल्पवासियों ने 'हर हर गंगे, ऊं नम: शिवाय, हर हर महादेव शम्भो, काशी विश्वनाथ शम्भो, श्री राम जय राम जय जय राम" तो किसी ने राधे कृष्ण जपते हुए संगम में स्नान शुरू कर दिया। श्रद्धालुओं के मेले में आने का सिलसिला जारी है।
महाशिवरात्रि स्नान के साथ तीर्थराज प्रयाग में पौष पूर्णिमा से चल रही तपस्या (कल्पवास) की विधिवत पूर्णाहुति हो जाएगी। जप-तप कर रहे संत, महात्मा और कल्पवासी प्रयाग से अपने घरों को रवाना हो जाएंगे। सोमवार रात बारिश और ओले गिरने से मौसम में आए बदलाव के कारण गंगा किनारे स्नान करने वालों को तीखी हवा भी उनकी आस्था को डिगा न सकी।