संकट में कर्नाटक सरकार, 14 विधायकों ने दिया इस्तीफा

शनिवार, 6 जुलाई 2019 (14:03 IST)
कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। खबरों के अनुसार 14 विधायक इस्तीफा देने के लिए विधानसभा पहुंचे थे। विधायकों ने स्पीकर के मौजूद नहीं होने पर विधानसभा सचिव को इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले 14 विधायकों के इस्तीफे की खबरें आ रही थीं। बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार विधायकों को मनाने में लगे हुए हैं।
 
विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने विधायकों के इस्तीफे की पुष्टि की है। वे बेंगलुरू में नहीं हैं। रमेश कुमार ने कहा कि विधायकों ने मेरे कार्यालय में त्यागपत्र दिया है। मैं मंलगवार को ऑफिस जाऊंगा। कानून के मुताबिक हम विधायकों को वापस नहीं लौटा सकते हैं। हम नियमों के अनुसार काम कर रहे हैं। 
 
इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायक रामालिंगा रेड्डी ने कहा कि मैं पार्टी या हाईकमान किसी को दोष नहीं दे रहा हूं। कुछ मुद्दों पर मेरी उपेक्षा की जा रही है, इसलिए मैंने यह फैसला लिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी