गाजियाबाद में पावर कॉर्पोरेशन की लापरवाही के चलते 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। राकेश मार्केट मार्ग पर आज एक परचून की दुकान के टिन शेड में करंट उतरने से मां-बेटी समेत 5 लोगों की मौत हुई है। यह दर्दनाक हादसा वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सिहानी गेट के राकेश मार्ग पर हुए हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई, जबकि हादसे के बाद दुकान संचालक दुकान बंद करके भाग खड़ा हुआ।
गौतमबुद्धनगर के दादरी का रहने वाला सुशील कुमार राकेश मार्ग पर गली नंबर तीन के सामने परचून की दुकान चलाता है। बुधवार की सुबह पास में ही रहने वाली 11 वर्षीय सिमरन पड़ोस की 4 वर्षीय बच्ची को गोद में लेकर दुकान से सामान खरीदने गई थी, घटना के समय हल्की-हल्की बारिश हो रही थी। सिमरन दुकान के बाहर टिन शेड के पाइप को पकड़कर सहारा लेती है, पाइप में टिन शेड से करंट उतर रहा था, जिसकी चपेट में आकर वह चिपक जाती है।
सीसीटीवी में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि एक के बाद एक लोग किस तरह करंट की चपेट में आते हैं। हादसे से सिमरन और सुरभि को बचाने के लिए पास के घर से 24 साल का लक्ष्मी नारायण दौड़ता हौर वह भी करंट की चपेट में आ जाता है।
इतना ही नहीं 4 वर्षीय सुरभि की मां सीता अपनी बच्ची को बचाने दौड़ती है और वह भी हादसे का शिकार बन जाती है। घटना के समय सड़क पर जलभराव हो रहा था, पानी में करंट उतरने से 10 साल की खुशी भी करंट की चपेट में आ जाती है।
प्रश्न उठता है कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते पांच लोग काल का ग्रास बन गए हैं, तो बिजली अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। जिस दुकानदार की दुकान के टिन शेड से बिजली की लाइन गुजर रही थी, तो उसने उस पर संज्ञान क्यों नहीं लिया। उस पर भी एक्शन होगा।