ममता बनर्जी के आवास के समीप 2 संदिग्ध माओवादी गिरफ्तार

सोमवार, 24 जुलाई 2017 (19:14 IST)
कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने सोमवार को सुबह शहर के कालीघाट इलाके में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के निकट से दो संदिग्ध माओवादियों -एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हरीश चटर्जी स्ट्रीट पर ममता के निवास के सामने से दोनों को गिरफ्तार किया गया।
 
अधिकारी ने बताया, संदिग्ध माओवादियों ने कहा कि वे समर्पण करने के लिए वहां आए थे। उन्होंने अपने साथ लाए हथियार और कारतूस सौंप दिए। हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं। शुरुआती पूछताछ में दोनों ने कहा कि वे बगमुंडी में माओवादी गुटों से जुड़े थे। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें