कोलकाता। विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वे केन्द्र में वस्तु एवं सेवा कर विधेयक (जीएसटी बिल) का समर्थन करेंगी। उल्लेखनीय है कि केन्द्र में जीएसटी लंबे समय लंबित है और प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि यह जल्द ही पारित हो।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि मैं बंगाल को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करूंगी। उन्होंने ने अपनी जीत को आम आदमी की जीत बताते हुए कहा कि खून बहाने की बात कहने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा मेरे चरित्र हनन की कोशिश भी की गई। ममता 27 मई को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी।