नैनीताल। उत्तराखंड में नैनीताल स्थित गोविन्द वल्लभ प्राणी उद्यान में एक युवक बाघ के पिंजरे पर चढ़ गया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हल्द्वानी निवासी आनंद बिष्ट उर्फ नंदन बिष्ट सेल्फी लेने के प्रयास में बाघ के पिंजरे के उपर चढ़ गया, हालांकि इस दौरान यह पिंजरा चारों ओर से बंद था और बाघ भी उस परिधि में नहीं था।
यह देखते ही वहां मौजूद पर्यटकों की सांसे अटक गईं। लोगों ने शोर मचाया लेकिन युवक पिंजरे पर चढ़कर सेल्फी लेकर ही माना। शोर शराबा सुनकर जू के कर्मचारी भी सकते में आ गए और बमुश्किल युवक को पिंजरे से नीचे उतारा गया। बाद में जू कर्मियों ने युवक को पकड़ लिया गया।
जू की प्रभारी ममता चंद ने बताया कि युवक के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 38 जे व 51(1) बी के तहत दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। (वार्ता)