इसी बीच, शिमला (हिमाचल प्रदेश) के रवि कुमार नामक व्यक्ति ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर मांग की है कि उन्हें तिहाड़ जेल में जल्लाद नियुक्त किया जाए ताकि निर्भया कांड के दोषियों को जल्द फांसी दी जा सके। गौरतलब है कि तिहाड़ में फिलहाल कोई जल्लाद नहीं है।
खबर है कि निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने की तारीख एक महीने के भीतर आ सकती है। राष्ट्रपति अगर दोषियों की दया याचिका खारिज कर देते हैं तो ब्लैक वॉरंट जारी किया जाएगा। इसके बाद फांसी की तारीख तय होगी। आपको बता दें कि आखिरी बार तिहाड़ में संसद पर हमलों के दोषी अफजल गुरु को तिहाड़ में फांसी दी गई थी।