खबर में दावा किया गया है कि बाबा साहब अंबेडकर, गुर तेग बहादुर, गोविंद बल्लभ पंत और लोकनायक अस्पतालों और एमसीडी अस्पताल हिन्दू राव में यह आम चलन है।
उन्होंने पत्र में कहा है, 'मैं, इसलिए आपसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह करती हूं कि किसी भी परिस्थिति में महिला चिकित्सकों को ये सुविधाएं देने से इनकार ना किया जाए।' उनके पत्र में कहा गया है कि उन्हें यह सूचना मिली है कि अस्थायी रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ-साथ स्थायी डॉक्टरों को भी मातृत्व अवकाश का लाभ नहीं दिया जा रहा है। (भाषा)