जूते चोरी पर इमरजेंसी नंबर 112 पर किया डॉयल, पुलिस ने CCTV से फौरन ढूंढ निकाला चोर

बुधवार, 19 जुलाई 2023 (17:00 IST)
मंगलुरु। karnataka police : पुलिस अक्सर गंभीर अपराधों में पुलिस की धीमी कार्रवाई चर्चाओं में रहती है, लेकिन इस बार कर्नाटक में पुलिस का तुरंत एक्शन सुर्खियों में है। इमरजेंसी नंबर 112 से बेहद असामान्य घटना में प्रदेश के मंगलुरु में एक युवक ने सभागार के बाहर से अपने जूते चोरी होने की शिकायत पुलिस से की। 
 
पुलिस ने बताया कि युवक रविवार को शरावु मंदिर के समीप एक सभागार में गया था, जहां उसने प्रवेश करने से पहले अपने जूते बाहर ही उतार दिए और जब लौटा तो वहां जूते नहीं थे। उसने तभी 112 सेवा पर फोन किया और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
 
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को पता चला कि एक दूसरा युवक जूते पहनकर चला गया। 
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है, जिसने जूते चुराए हैं।
 
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस तरह के नासमझी भरे कारण के लिए पुलिस को बुलाने के औचित्य पर सवाल उठाया क्योंकि कभी-कभी अधिक गंभीर अपराधों पर पुलिस तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देती है।
 
मंगलुरु के पुलिस आयुक्त कुलदीप कुमार आर. जैन ने बताया अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि युवक ने किसी शरारती इरादे से 112 नंबर पर कॉल किया या फिर गायब हुआ उसका जूता महंगा था।
 
उन्होंने बताया, 'पुलिस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और 112 पर सूचना मिलने के बाद जूते चोरी की शिकायत दर्ज की।'
 
अधिकारी ने कहा कि 'हालांकि कुछ कॉल नासमझी भरे लग सकते हैं, लेकिन ऐसे कृत्यों के पीछे की मंशा गंभीर हो सकती है क्योंकि इससे सामाजिक शांति भंग होने की संभावना होती है। अत: पुलिस के लिए घटनास्थल पर जाना और मामले की जांच करना जरूरी हो जाता है।'
 
मंगलुरु पुलिस को एक अभियान शुरू किए जाने के बाद 112 पर कई कॉल प्राप्त हुई है। इस अभियान के तहत लोगों से इस सेवा का प्रयोग करने का आग्रह किया गया था। भाषा   Edited By : Sudhir Sharma 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी