कार्यक्रम में ट्रेनर विवेक अग्रवाल एवं सुविधा अग्रवाल, भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्री के पीएस एवं आईएएस ऑफिसर सौरभ जैन ने प्रतिभागियों को ट्रेनिंग दी एवं कहा कि खुश होने के लिए नहीं खुश होकर जीना है।
इस अवसर पर मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के प्रेसिडेंट, प्रो. जीके प्रभु ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के समापन के दौरान एआईसीटीई के नोर्थ वेस्ट रीजन के निदेशक आरके. सोनी ने भी सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में इसके आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
वर्कशॉप में प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के योग, सुदर्शन चक्र विधि, गेम्स एवं अनेक गतिविधियों के माध्यम से इनर्जी एवं क्रिएटीविटी, रेस्पोंसीबिलिटी एवं पॉवर ऑफ माइंड, अलर्टनेस अवेयरनेस, कम्युनिकेशन एवं कानफ्लिक्ट रिसोल्यूशन, हैल्थ एवं फूड, एमपॉवरमेंट एवं सस्टेनिबेलिटी, इम्पेक्ट एवं इन्सपायरेशन के बारे में विस्तार से प्रायोगिक तौर पर प्रशिक्षण देकर लाभान्वित किया।