केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सिसोदिया से सोमवार को 9 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। सिसोदिया ने कहा कि वह हर बात के लिए यहां तक कि जेल जाने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन गुजरात में स्कूलों का निर्माण नहीं रुकेगा।
सिसोदिया ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी गुजरात में सत्ता में आती है तो आप की सरकार अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, राजकोट, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ समेत 8 शहरों में हर 4 किलोमीटर की दूरी पर एक सरकारी स्कूल बनाएगी।