उन्होंने गुजरात की भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जब भूपेंद्र पटेल को मुख्यंमत्री घोषित किया गया तो मीडिया ने उनके खिलाफ सवाल उठाए थे, लेकिन उन्होंने साबित कर दिया कि बिना बोले भी काम किया जा सकता है। गुजरात में कानून-व्यवस्था बहुत मजबूत हुई है और गुजरात सरकार ने सबसे बड़े ड्रग कारोबार को पकड़ लिया है। इसके लिए मैं बधाई देता हूं।
केजरीवाल पर निशाना : गुजरात में जब अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की हवा चल रही है, ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं गुजरात के लोगों को जानता हूं। सपनों का व्यापार करने वाले कभी सफल नहीं होते।