पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि बतसपुर गांव के गंगटिया घाट पर रात्रि करीब डेढ़ बजे 40 की संख्या में हथियारबंद माओवादियों ने हमला किया और जेसीबी मशीन के चालक राजेश बिंद (23) की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद माओवादियों ने 1 जेसीबी, 5 ट्रक, 1 टेलर और 1 मोटरसाइकल में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। मृतक इसी थाना क्षेत्र के भंडार गांव का निवासी था।
सूत्रों ने बताया कि माओवादी दस्ते में महिलाएं भी शामिल थीं। जेसीबी मशीन पर गोलियों के 5 निशान मिले हैं। पुलिस के अनुसार ठेकेदारों द्वारा किउल नदी से अवैध रूप से बालू उत्खनन करने के बाद गंगटिया घाट पर इकट्ठा किया जाता है और वहीं से बालू की बिक्री की जाती है। बालू के अवैध कारोबार पर कब्जा करने के उद्देश्य से नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। (वार्ता)