पंचतत्व में विलीन हुए विंग कमांडर पृथ्वीसिंह, अंतिम विदाई के लिए उमड़ा आगरा

शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (20:12 IST)
आगरा। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पृथ्वीसिंह चौहान का शनिवार को यहां ताजगंज श्मशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

चौहान की तमिलनाडु में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। हादसे में 12 अन्य लोगों की भी मौत हो गई थी। भारतीय वायुसेना के कर्मी चौहान के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन में श्मशान घाट लाए और यहां गारद सलामी दी गई।
 
चौहान के बेटे अविराज (7), बेटी आराध्या (12) और एक रिश्तेदार पुष्पेंद्रसिंह ने परिवार के सदस्यों, भारतीय वायुसेना, आगरा प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में चिता को मुखाग्नि दी।
 
विंग कमांडर पृथ्वीसिंह चौहान की अंतिम यात्रा के दौरान उनहें विदाई देने के लिए सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। उन्होंने अधिकारी को अंतिम विदाई देने के लिए फूल बरसाए।
 
उनका पार्थिव शरीर सुबह करीब 10 बजे आगरा हवाई अड्डे पर पहुंचा। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री और आगरा से सांसद एसपी बघेल तथा भारतीय वायु सेना, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
 
श्मशान घाट पर अधिकारी के पिता सुरेंद्र सिंह, पत्नी कामिनी सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा कई स्थानीय नेता, गणमान्य व्यक्ति तथा अधिकारी मौजूद रहे। बुधवार को तमिलनाडु में एमआई7वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत, चौहान तथा 11 अन्य लोगों की मौत हो गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी