आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। शहीद के परिजनों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के परिवार के साथ पूरी संवेदना रखती है।
मुख्यमंत्री योगी ने परिवार से कहा कि दुख की घड़ी है, शहीद की पत्नी पर बड़ी जिम्मेदारी है। विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की पत्नी को सरकार सरकारी नौकरी देगी, वहीं शहीद के नाम पर सड़क या संस्था का नाम रखा जाएगा। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए विंग कमांडर के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान को राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई है।
शहीद पृथ्वी सिंह के घर में केवल उन्हीं 20 लोगों को प्रवेश दिया गया जिनका नाम सूचना विभाग की सूची में शामिल था। मुख्यमंत्री लगभग 20 मिनट तक शहीद परिवार के साथ घर पर रहे और इसके बाद उनका काफिला एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो गया।