कोरोना का डर, चेन्नई में मास्क फिर अनिवार्य, नहीं पहना तो लगेगा जुर्माना

मंगलवार, 5 जुलाई 2022 (16:17 IST)
चेन्नई। कोरोनावायरस की चौथी लहर के बीच तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक बार फिर मास्क अनिवार्य हो गया है। जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे उन पर अर्थदंड किया जाएगा। 
 
ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के अनुसार जो लोग मास्क नहीं पहनने के नियम का उल्लंघन करेंगे उन पर 500 रुपए का अर्थदंड किया जाएगा। यह आदेश बुधवार यानी 6 जुलाई से लागू हो जाएगा। 
 
उल्लेखनीय है कि भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,086 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,35,31,650 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 पर पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,242 हो गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी